अफगानिस्तान की घरेलू टी20 लीग की नीलामी में पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को खरीदा गया है। इस टूर्नामेंट का नाम शपाजीजा क्रिकेट लीग है। नीलामी प्रक्रिया अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुई। बड़े अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में पाक के बाबर आजम, उमर अकमल, कामरान अकमल और बांग्लादेश के तमिम इकबाल के अलावा जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा का नाम शामिल है। इस टूर्नामेंट का पांचवां चरण जुलाई में खेला जाना है, जिसमें छह टीमें होगी. अफगान ऑलराउंडर गुलबदन नायब सबसे महंगे 1 लाख 8 हजार अमेरिकी डॉलर में बिके। उन्हें बूस्ट डिफेंडर्स ने खरीदा। अन्य पांच फ्रेंचाइजी बंद-ए-आमिर ड्रैगन्स, मिस ऐनक नाइट्स, काबुल ईगल्स, स्पींगर टाइगर्स और अमो शार्क्स हैं। पाक तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर और रुमान रईस भी महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में अधिक पीछे नहीं रहे।उन्हें क्रमशः बंद-ए-आमिर ड्रैगन्स और बूस्ट डिफेंडर्स ने करीबन 1 लाख पांच हजार यूएस डॉलर में खरीदा। पिछले साल इस टूर्नामेंट में खेलने वाले बांग्लादेश के इमरुल कायस, जिम्बाब्वे के शॉन विलियम्स और पाकिस्तान के सलमान बट को खरीददार नहीं मिला। टूर्नामेंट को आईसीसी ने मंजूरी दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया ने कहा "आईसीसी ने इस इवेंट को मंजूरी दे दी है और अपने मैच रेफरी भेजेगी। इसमें हमें आईसीसी पैनल से एक मैदानी अंपायर भी मिला है।" 18 से 28 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच काबुल में काराए जाएंगे। अफगानिस्तान टी20 लीग के मैचों का प्रसारण वहां के ब्रॉडकास्टर द्वारा किया जाएगा। भारतीय प्रोडक्शन कम्पनी के जरिये भारत और पाक में भी इसके प्रसारण के प्रयास किये जा रहे हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान से आने वाले राशिद खान और मोहम्मद नबी ने विश्व क्रिकेट में अफगानिस्तान को काफी नाम प्रदान किया है। उन्हें भारत की टी20 लीग आईपीएल से सुर्खियां मिली है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन आतिफ मशाल ने कहा कि हम इस लीग के जरिये दिखाना चाहते हैं कि हम क्रिकेट जगत की नई ताकत हैं।