IPL 2018: किन-किन खिलाड़ियों पर टीमें कर सकती है आरटीएम का इस्तेमाल

mumbai-indians

आईपीएल 2018 की नीलामी जल्द ही होने वाली है और सभी से यह कयास लगाया जाने लगा है कि कौन-सा खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेगा। इस बार रिटेन किये गये खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे। सभी टीमों ने अपने रिटेन किये गये खिलाड़ियों के नाम की घोषणा पहले ही कर दी है, और अब भी उनके पास मौका है कि वो राईट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर कुछ और खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखे। आज हम आपको बतायेंगे कि टीमें किसी-किस खिलाड़ी पर आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मुंबई इंडियंस

रिटेन खिलाड़ी- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या मौजूद राईट टू मैच कार्ड- 2 मुंबई की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि यह टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों को लगातार अपने साथ रखती है और बाकी खिलाड़ियों को उन्हें उनके आधार पर खरीदती है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को टीम पहले ही रिटेन कर चुकी है, इन खिलाड़ियों ने टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। और इनके पास अभी 2 और राईट टू मैच कार्ड मौजूद है और इनका इस्तेमाल करते हुए टीम और 2 खिलाड़ियों को अपने साथ रखना चाहेगी। जहाँ तक उम्मीद की जा रही है कि पहला आरटीएम टीम क्रुणाल पांड्या पर कर सकती है। बड़े पांड्या ने टी20 मैचों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसके अलावा मुंबई के पास दूसरे राईट टू मैच कार्ड के लिए मलिंगा, जोस बटलर, हरभजन सिंह जैसे कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन टीम इसका इस्तेमाल काइरोन पोलार्ड के लिए भी कर सकती है। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान: क्रुणाल पांड्या और काइरोन पोलार्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

rcb virat kohli

रिटेन खिलाड़ी- विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और सरफराज़ खान मौजूद राईट टू मैच कार्ड- 2 आरसीबी की टीम ने दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को अपने साथ रिटेन रखा है वहीं गेल, चहल और राहुल को छोड़ सरफराज़ खान को रिटेन कर टीम ने सभी को जरुर चौंका दिया है। यह टीम आरटीएम का का इस्तेमाल भारत के 2 सबसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ी केएल राहुल और युजवेंद्र चहल पर कर सकती है। जिन्होंने आरसीबी और भारतीय टीम दोनों के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। इसके अलावा क्रिस गेल पर भी बैंगलोर राईट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने का ज़रूर सोचेगी, लेकिन पिछले दो आईपीएल सत्र से गेल की निरन्तरता में काफी कमी आ गयी है। उन्हें कई मौकों पर टीम से बाहर भी बैठाया गया है। इसलिए उनपर आरटीएम का इस्तेमाल मुश्किल ही लगता है। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान: केएल राहुल, युजवेंद्र चहल

कोलकाता नाइटराइडर्स

KKR

रिटेन खिलाड़ी- आंद्रे रसेल और सुनील नारेन मौजूद राईट टू मैच कार्ड: 3 केकेआर की टीम ने मनीष पांडे और कुलदीप यादव जैसे नियमित भारतीय खिलाड़ियों को छोड़ बैन झेल रहे आंद्रे रसेल को रिटेन करके सभी को चौंका दिया है। इसलिए यह टीम आरटीएम का इस्तेमाल मनीष पांडे और कुलदीप यादव पर जरुर करेगी। तीसरे खिलाड़ी के रूप में केकेआर के पास गौतम गंभीर, क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा जैसे विकल्प मौजूद रहेंगे लेकिन वह इसका इस्तेमाल गौतम गंभीर के लिए कर सकती है क्योंकि गंभीर की कप्तानी में टीम 2 बार विजेता बन चुकी है और भारत में बहुत से ऐसे लोग है जो गंभीर की वजह से ही केकेआर के फैन हैं। इसलिए गंभीर ही केकेआर के तीसरे विकल्प होने चाहिए। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान- मनीष पांडे, कुलदीप यादव और गौतम गंभीर

चेन्नई सुपर किंग्स

CSK

रिटेन खिलाड़ी- महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा मौजूद राईट टू मैच कार्ड: 2 दो साल के प्रतिबन्ध झेलने के बाद आईपीएल में वापसी कर रही आईपीएल की सबसे मशहूर टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने तीन सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी को पहले ही रिटेन कर लिया है। इस टीम के पास अभी भी विकल्प के रूप में कई विश्व स्तरीय टी20 खिलाड़ी मौजूद हैं। जिनमें ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम और फाफ डू प्लेसी जैसे खिलाड़ी शामिल है। इन खिलाड़ियों ने प्रतिबन्ध से पहले तक चेन्नई को कई मौकों पर जीत दिलाई है। अगर वर्तमान फॉर्म देखा जाये तो उम्मीद की जा सकती है कि टीम प्रबंधन ड्वेन ब्रावो और फाफ डू प्लेसी पर ही आरटीएम का इस्तेमाल करेगी। ब्रावो अंतिम के ओवरों के लिए काफी खतरनाक गेंदबाज हैं और डू प्लेसी मध्यक्रम की जिम्मेदारी सम्भाल सकते हैं। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान- ड्वेन ब्रावो और फाफ डू प्लेसी

सनराइज़र्स हैदराबाद

sunrisers-hyderabad-1485964348-800-1487162088-800

रिटेन खिलाड़ी- डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार मौजूद राईट टू मैच कार्ड: 3 सनराइजर्स ने नीलामी के दौरान दो रिटेन खिलाड़ियों के साथ होगी। जिसमें डेविड वॉर्नर और भुवी शामिल हैं। अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान को ना रिटेन करने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला है इसलिए यह टीम उनको लेने के लिए सबसे पहले आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है। राशिद ने अपने निरंतर प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम के पास डेविड वॉर्नर मौजूद हैं लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में यह टीम शिखर धवन पर आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है। क्योंकि धवन और वॉर्नर का तालमेल काफी अच्छा रहता है और इन दोनों बल्लेबाजों ने सनराइजर्स को लगातार अच्छी शुरुआत दी है। तीसरे राईट टू मैच कार्ड के लिए टीम के पास विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, दीपक हुड्डा और सिद्धार्थ कौल का विकल्प है और भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम इनमें से ही किसी एक पर आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान- राशिद ख़ान, शिखर धवन और मोहम्मद सिराज/सिद्धार्थ कौल

दिल्ली डेयरडेविल्स

delhi-daredevils-1464352588-800

रिटेन खिलाड़ी- ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और क्रिस मॉरिस मौजूद राईट टू मैच कार्ड: 2 ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और क्रिस मॉरिस को रिटेन कर इस टीम ने सभी को चौंका दिया है। इन्हें रिटेन कर टीम ने यह साबित कर दिया है कि इस बार भी यह टीम युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा दिखाएगी। टीम के पास कई बड़े विदेशी खिलाड़ी हैं जिसमें क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा और पैट कमिंस शामिल हैं लेकिन टीम पहले ही एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर चुकी है इसलिए यह टीम एक ही विदेशी खिलाड़ी पर आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है। दूसरे आरटीएम के लिए टीम भारतीय खिलाड़ी करुण नायर या संजू सैमसन पर आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहेगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान- क्विंटन डी कॉक और संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स

163379-rajasthan-royals

रिटेन खिलाड़ी- स्टीव स्मिथ मौजूद राईट टू मैच कार्ड: 3 टीम ने सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन किया है फिर भी नियम के मुताबिक इन्हें सिर्फ 3 ही खिलाड़ी पर आरटीएम का इस्तेमाल करने को मिलेगा। इसके लिए टीम के पास अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, जेम्स फ़ॉक्नर, रजत भाटिया और धवन कुलकर्णी जैसे विकल्प मौजूद हैं। इसके बावजूद अजिंक्य रहाणे को छोड़कर किसी अन्य के लिए यह टीम आरटीएम का इस्तेमाल नहीं करना चाहेगी। रहाणे जरुर पहले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं लेकिन वह एक भरोसेमंद हैं और टीम को सधी हुई शुरुआत देने की क्षमता भी रखते हैं। उनके अलावा जेम्स फ़ॉक्नर पर कार्ड इस्तेमाल होने की थोड़ी बहुत उम्मीद है लेकिन यह पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं इसलिए उनपर कार्ड का इस्तेमाल होना मुश्किल ही दिखता है। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान- अजिंक्य रहाणे

किंग्स XI पंजाब

रिटेन खिलाड़ी- अक्षर पटेल मौजूद राईट टू मैच कार्ड: 3

राजस्थान रॉयल्स की तरह किंग्स XI पंजाब की टीम ने एक ही खिलाड़ी को रिटेन किया है। ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों के रहते हुए अक्षर का रिटेन होना सभी को चौंका गया। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह टीम ग्लेन मैक्सवेल पर आरटीएम का इस्तेमाल करेगी ही क्योंकि मैक्सवेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कुछ ही ओवरों में मैच की दशा और दिशा बदल सकते हैं। उनके अलावा यह टीम संदीप शर्मा को अपने साथ रखना चाहेगी क्योंकि पंजाब का घरेलू मैदान मोहाली और धर्मशाला रहता है, जहां तेज गेंदबाजों की मददगार पिच होती है। संदीप लगातार शुरूआती ओवरों में सफलता हासिल करते आये हैं। इसलिए उनपर किंग्स XI पंजाब की टीम आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है। तीसरे खिलाड़ी के रूप में उनके पास डेविड मिलर, हाशिम अमला, मनन वोहरा और मुरली विजय का विकल्प मौजूद है लेकिन इनपर आरटीएम का इस्तेमाल मुश्किल ही लगता है। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान- ग्लेन मैक्सवेल और संदीप शर्मा लेखक- क्रिकविज़ अनुवादक- ऋषिकेश सिंह

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications