कोलकाता नाइटराइडर्स
रिटेन खिलाड़ी- आंद्रे रसेल और सुनील नारेन मौजूद राईट टू मैच कार्ड: 3 केकेआर की टीम ने मनीष पांडे और कुलदीप यादव जैसे नियमित भारतीय खिलाड़ियों को छोड़ बैन झेल रहे आंद्रे रसेल को रिटेन करके सभी को चौंका दिया है। इसलिए यह टीम आरटीएम का इस्तेमाल मनीष पांडे और कुलदीप यादव पर जरुर करेगी। तीसरे खिलाड़ी के रूप में केकेआर के पास गौतम गंभीर, क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा जैसे विकल्प मौजूद रहेंगे लेकिन वह इसका इस्तेमाल गौतम गंभीर के लिए कर सकती है क्योंकि गंभीर की कप्तानी में टीम 2 बार विजेता बन चुकी है और भारत में बहुत से ऐसे लोग है जो गंभीर की वजह से ही केकेआर के फैन हैं। इसलिए गंभीर ही केकेआर के तीसरे विकल्प होने चाहिए। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान- मनीष पांडे, कुलदीप यादव और गौतम गंभीर
Edited by Staff Editor