राजस्थान रॉयल्स
रिटेन खिलाड़ी- स्टीव स्मिथ मौजूद राईट टू मैच कार्ड: 3 टीम ने सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन किया है फिर भी नियम के मुताबिक इन्हें सिर्फ 3 ही खिलाड़ी पर आरटीएम का इस्तेमाल करने को मिलेगा। इसके लिए टीम के पास अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, जेम्स फ़ॉक्नर, रजत भाटिया और धवन कुलकर्णी जैसे विकल्प मौजूद हैं। इसके बावजूद अजिंक्य रहाणे को छोड़कर किसी अन्य के लिए यह टीम आरटीएम का इस्तेमाल नहीं करना चाहेगी। रहाणे जरुर पहले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं लेकिन वह एक भरोसेमंद हैं और टीम को सधी हुई शुरुआत देने की क्षमता भी रखते हैं। उनके अलावा जेम्स फ़ॉक्नर पर कार्ड इस्तेमाल होने की थोड़ी बहुत उम्मीद है लेकिन यह पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं इसलिए उनपर कार्ड का इस्तेमाल होना मुश्किल ही दिखता है। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान- अजिंक्य रहाणे