किंग्स XI पंजाब
राजस्थान रॉयल्स की तरह किंग्स XI पंजाब की टीम ने एक ही खिलाड़ी को रिटेन किया है। ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों के रहते हुए अक्षर का रिटेन होना सभी को चौंका गया। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह टीम ग्लेन मैक्सवेल पर आरटीएम का इस्तेमाल करेगी ही क्योंकि मैक्सवेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कुछ ही ओवरों में मैच की दशा और दिशा बदल सकते हैं। उनके अलावा यह टीम संदीप शर्मा को अपने साथ रखना चाहेगी क्योंकि पंजाब का घरेलू मैदान मोहाली और धर्मशाला रहता है, जहां तेज गेंदबाजों की मददगार पिच होती है। संदीप लगातार शुरूआती ओवरों में सफलता हासिल करते आये हैं। इसलिए उनपर किंग्स XI पंजाब की टीम आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है। तीसरे खिलाड़ी के रूप में उनके पास डेविड मिलर, हाशिम अमला, मनन वोहरा और मुरली विजय का विकल्प मौजूद है लेकिन इनपर आरटीएम का इस्तेमाल मुश्किल ही लगता है। आरटीएम के इस्तेमाल का अनुमान- ग्लेन मैक्सवेल और संदीप शर्मा लेखक- क्रिकविज़ अनुवादक- ऋषिकेश सिंह