भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी यो-यो टेस्ट में फेल हो चुके हैं और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। हाल ही में संजू सैमसन और लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले अंबाती रायडू को भी इस टेस्ट में फेल होने की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं अब इसको लेकर पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता संदीप पाटिल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यो-यो टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों को दूसरा मौका दिया जाना चाहिए। टॉइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में संदीप पाटिल ने कहा कि जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में एक खिलाड़ी को अपने आप को साबित करने के लिए दो पारियां मिलती हैं ठीक उसी तरह यो-यो टेस्ट पास करने के लिए भी दो मौके मिलने चाहिए।अगर कोई खिलाड़ी यो-यो टेस्ट में फेल हो जाता है तो उसे कुछ घंटे बाद या फिर अगले दिन दोबारा मौका दिया जाना चाहिए। पाटिल ने कहा कि अंबाती रायडू के यो-यो टेस्ट में फेल होने की कई वजहें हो सकती हैं। हो सकता है कि एक खिलाड़ी मानसिक तौर पर उस दिन तैयार नहीं हो। ये सिर्फ फिटनेस नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के पूरे करियर का सवाल होता है। रायडू ने घरेलू क्रिकेट में पूरे साल बेहतरीन प्रदर्शन किया और आधे घंटे में आप फैसला करेंगें कि उन्हें टीम में जगह मिलेगी या नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को इस तरह से टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अंबाती रायडू को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह मिली थी लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे पहले इंडिया ए टीम में शमिल संजू सैमसन को भी यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। इससे पहले सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाने की वजह से टीम में जगह नहीं मिल रही थी।