वक़ार युनिस, 2000
1977 में पहली बार इस तरह की घटना सामने आई फिर इसके बाद 1990 में भी वैसलीन कांड बिना सबूत के ख़त्म हुआ लेकिन 1994 में माइक अथर्टन को गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था। इन सबके बावजूद अब तक क्रिकेट इतिहास ने इसके लिए किसी खिलाड़ी को मैच से बाहर होते नहीं देखा था, और वाक़्या पहली बार 2000 में हुआ जब पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वक़ार युनिस और ऑलराउंडर अज़हर महमूद को गेंद की सीम ख़राब करने का दोषी पाया गया था। अज़हर महमूद को तो 30% मैच फ़ी पर जुर्माना लगाकर और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था लेकिन वक़ार युनिस पर मैच रेफ़री जॉन रीड ने 50% जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया था जिस वजह से श्रीलंका के ख़िलाफ़ ट्राई सीरीज़ के अहम मैच में वक़ार युनिस को बाहर बैठना पड़ा था।
Edited by Staff Editor