पाकिस्तान क्रिकेट टीम, 2006
इस फ़ेहरिस्त में अगला नंबर है पाकिस्तान क्रिकेट टीम का तब कप्तान थे इंज़माम-उल-हक़, और ये पहला मौक़ा भी था जब बॉल टैंपरिंग के आरोप की वजह से किसी टीम ने जारी टेस्ट मैच खेलने से इंकार कर दिया था। दरअसल, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल में खेले गए इस टेस्ट मैच में अंपायर बिली डॉक्ट्रोव और डैरेल हेयर ने चौथे दिन चाय के समय ये आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने गेंद के साथ छेड़छाड़ किया है और पेनल्टी के तौर पर पाकिस्तानी टीम को 5 रन की सज़ा भी दी। जिसके बाद इंज़माम-उल-हक़ ने इसका विरोध करते हुए टीम को चाय के बाद मैदान में लेकर नहीं आए और फिर इंग्लैंड को वह मैच फ़ॉरफ़िट कर दिया गया।
Edited by Staff Editor