शाहिद आफ़रीदी, 2010
पाकिस्तान के एक और पूर्व कप्तान शाहिद आफ़रीदी भी अपना नाम इस फ़ेहरिस्त में दर्ज करा चुके हैं। आफ़रीदी का क़िस्सा तो और भी मज़ेदार है, बात 2010 की है जब पर्थ में खेले जा रहे वनडे के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को कोई मदद नहीं मिल रही थी। इससे आफ़रीदी काफ़ी चिड़चिड़ा गए थे और उन्होंने गेंद को सेब की तरह मुंह में लेकर खाने लगे। ये तस्वीर काफ़ी वायरल भी हुई थी लेकिन इस हरकत के लिए आफ़ीरीदी पर बॉल टैंपरिंग का आरोप भी लगा और उन्हें दो मैचों के लिए बैन भी कर दिया गया।
Edited by Staff Editor