#2 टाइमल मिल्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 2017
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज टाइमल मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2017 की आईपीएल नीलामी में 12 करोड़ रुपये की बड़ी रकम पर खरीदा था। इस सीजन में टाइमल मिल्स दूसरे सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी थे। साल 2017 की आईपीएल नीलामी से पहले मिल्स ने इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान टी20 सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। टी20 सीरीज के दौरान किए गए अपने प्रदर्शन का साफ तौर पर फायदा उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में देखने को मिला। हालांकि आईपीएल के दसवें सीजन में टाइमल मिल्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। साल 2017 के आईपीएल सीजन में मिल्स ने आरसीबी के लिए 5 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 8.57 की इकॉनमी रेट से सिर्फ पांच विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उनका बेस्ट फीगर 2/31 का रहा। वहीं अब एक साल बाद 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान उनकी किस्मत ने पटली मार दी और वो बिना बिके ही रह गए।