IPL: 5 महंगे खिलाड़ी जो रक़म के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर पाए

#3 पवन नेगी (दिल्ली डेयरडेविल्स)- 2016

पवन नेगी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2016 की आईपीएल नीलामी में 8.6 करोड़ रुपये देकर खरीदा। इसके साथ ही पवन नेगी आईपीएल के नौवें सीजन के लिए सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। हालांकि इस आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन काफी प्रभाव नहीं डाल पाया साल 2016 के आईपीएल सीजन में पवन नेगी ने दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए सिर्फ आठ मैच खेले और जिनमें वो खुद पर खर्च की गई रकम के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। पवन नेगी ने इस सीजन में दिल्ली के लिए आठ मैचों में खेलते हुए कुल 57 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 19 रन रहा था। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 96.61 की रही। वहीं गेंदबाजी में भी वो कोई प्रभाव नहीं डाल पाए और पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 9.33 की इकॉनमी रेट से एक विकेट हासिल किया। उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 1/19 था। वहीं इस सीजन के लिए दिल्ली अंकतालिक में छठे स्थान पर रही।

आंकड़े:

बल्लेबाजी- मैच: 8, रन: 57, स्ट्राइक रेट: 96.61, हाई स्कोर: 19* गेंदबाजी- मैच: 8, विकेट: 1, इकोनॉमी: 9.33, सर्वश्रेष्ठ आंकड़े: 1/19
Edited by Staff Editor