#4 शेन बॉन्ड (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 2010
2010 की आईपीएल नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने कीवी पेसर शेन बॉन्ड को 750,000 डॉलर से ज्यादा की एक बड़ी राशि पर खरीदा था। इसके चलते शेन बॉन्ड इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ियों में काइरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस) के साथ संयुक्त रकम पर रहे। बॉन्ड ने अपने संपूर्ण आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सिर्फ 8 मैच खेले। इनमें उन्होंने 7.23 की इकॉनमी रेट से कोलकाता फ्रेंचाइजी के लिए 9 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ 2/24 रहा। बॉन्ड ने आईपीएल 2010 के दो हफ्ते बाद ही वेस्टइंडीज में न्यूजीलैंड के असफल टी20 विश्वकप के बाद मई 2010 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। इसके साथ ही उनका आईपीएल करियर भी खत्म हो गया।
आंकड़े:
मैच: 8, विकेट: 9, इकोनॉमी: 7.23, सर्वश्रेष्ठ आंकड़े: 2/24
Edited by Staff Editor