#5 एंड्रयू फ्लिंटॉफ (चेन्नई सुपर किंग्स)- 2009
2009 के आईपीएल नीलामी के दौरान पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए 1.55 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था। इसके साथ ही एंड्रयू फ्लिंटॉफ इस सीजन के लिए संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उनका आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा और वो चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए सिर्फ तीन मैच ही खेल सके। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में फ्लिंटॉफ ने 24 (23) और चार ओवर में 1/44 के आंकड़े से गेंदबाजी की। इस मुकाबले में फ्लिंटॉफ के एक ओवर में मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक नायर ने चार गेंदों में तीन छक्के लगाए थे। अगले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। इसके बाद घुटने की चोट के चलते उन्होंने बीच में ही आईपीएल को छोड़ दिया। इसके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ आईपीएल में कभी नहीं खेले।
आंकड़े
बल्लेबाजी- मैच: 3, रन: 62, स्ट्राइक रेट: 116.98, उच्चतम स्कोर: 24 गेंदबाजी- मैच: 3, विकेट: 2, इकोनॉमी: 9.55, सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा: 1/11लेखक: अश्वन रॉव अनुवादक: हिमांशु कोठारी