3. लक्ष्मीरतन शुक्ला
लक्ष्मीरतन शुक्ला बंगाल के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। वह इस राज्य से निकले सबसे बढियां ऑलराउंडरों में से एक हैं। वह उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 5000 रन और 150 विकेट का डबल लेने का कारनामा किया है।
शुक्ला ने आईपीएल के शुरुआती संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अपना पहला मैच खेला था। अपने छह साल लंबे आईपीएल करियर के दौरान बल्ले और गेंद दोनों के साथ वह लगातार दमदार प्रदर्शन करते रहे। इस ऑलराउंडर ने वर्ष 1998 में 17 साल की उम्र में भारतीय टीम में जगह बनाते हुए अपना वनडे करियर शुरू किया था, लेकिन वह एक ऑलराउंडर के रूप में अपने कौशल को साबित नहीं कर सके। वह 3 मैचों में सिर्फ 18 ही रन बना सके और उन्हें 1 विकेट ही नसीब हो पाया।
Edited by Naveen Sharma