IPL 2018 : ऐसे बल्लेबाज जिनका एक पारी में स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रहा

आईपीएल के दौरान लगभग हर मैच में तूफानी पारियां देखने को मिलती हैं। इन पारियों को खेलने वाले बल्लेबाज स्ट्राइक रेट के नए-नए आयाम छूते हैं। इसी कड़ी में एक नज़र एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाजों पर - #1 क्रिस मॉरिस आईपीएल के पिछले सीज़न में क्रिस मॉरिस ने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए महज़ 9 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। चार चौके और तीन छक्के लगाने वाले मॉरिस का इस पारी में स्ट्राइक रेट 422.22 रहा था। उनकी इस तेज़ तर्रार पारी की बदौलत दिल्ली ने राइजिंग पुणे सुपरजोइंट्स के खिलाफ 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। #2 एल्बी मोर्कल आईपीएल के पांचवे सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई का चौथा विकेट गिरने के बाद मोर्कल आये तो टीम को 2 ओवर में 43 रन रन की जरूरत थी। ऐसे में मोर्कल ने 18वें ओवर में तीन छक्के और 2 चौके जड़ कर 28 रन बटोरे। अगले ओवर की अपनी पहली गेंद पर वो आउट हो गए। इस पारी में टीम को जीत के करीब पहुंचाने वाले मोर्कल का स्ट्राइक रेट 400 रहा। #3 एबी डीविलियर्स आईपीएल के छठे सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच खेले गए मुकाबले में एबी डीविलियर्स ने महज़ 8 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इस पारी में 3 छक्के और 3 चौके लगाने वाले डीविलियर्स का स्ट्राइक रेट 387.50 रहा। इसकी मदद से बैंगलोर ने 263 रन का स्कोर खड़ा किया। #4 बालाचंदन अखिल आईपीएल के पहले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले अखिल ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 7 गेंदों में 385.50 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 27 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। #5 एबी डीविलियर्स आईपीएल के आठवें सीज़न में मुम्बई के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरे डीविलियर्स ने महज़ 11 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौके जड़ 372.72 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए। उनकी इस पारी के बावजूद बैंगलोर 191 रन ही बना पाई और हार गयी। अन्य बल्लेबाज जिनका एक ही पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट रहा है-

#6 क्रिस गेल - 350.00 (35 रन)
#7 सरफराज खान - 350.00 (35 रन)
#8 सुरेश रैना - 348.00 ( 87 रन )
#9 कीरोन पोलार्ड - 346.00 (45* रन)
#10 एल राइट - 340.00 (34 रन )

Edited by Staff Editor