अंतर्राष्ट्रीय मैचों से ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

robin-uthappa

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 10वां संस्करण शुरू होने में कुछ समय ही शेष है। इसमें थोड़ा संदेह है कि चुनिंदा खिलाड़ियों को नई जिंदगी मिलेगी। अंतर्राष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह उच्च स्तर पर क्रिकेट खेलना जारी रखे हुए हैं। इसका मतलब यह है कि कुछ स्थापित अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपने देश का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व करने से अधिक आईपीएल मैचों में शिरकत की है। खिलाड़ियों का वर्गीकरण इस तरह किया गया है कि वो खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम 50 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया जबकि 100 से अधिक आईपीएल मैच खेले। इन परिस्थितियों में हमने पाया कि इस सूची में सात क्रिकेटर शामिल हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय से अधिक आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें सबसे रुचिकर बात ध्यान देने लायक यह है कि इस सूची में सात भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने भारत का क्रिकेट के तीन प्रारूपों में से किसी एक में अधिक प्रतिनिधित्व किया है। यहां हम आपको उन 7 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय से अधिक आईपीएल मैच खेले हैं : #रॉबिन उथप्पा 3000 से अधिक आईपीएल रन अपने नाम करने करने वाले रॉबिन उथप्पा इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की सफल कहानियों में से एक हैं। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रखने वाले उथप्पा ने आईपीएल की चार टीमों का प्रतिनिधित्व किया और 135 मैच खेले। वहीं इसके आधे से भी कम अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सके। उथप्पा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कभी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने देश के लिए 46 वन-डे जबकि 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम मैच खेला था। उनके कुल 59 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की तुलना में आईपीएल के 135 मैचों की संख्या कई ज्यादा है। उथप्पा ने इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स, मुंबई इंडियन्स और मौजूदा टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल फॉर्म की तुलना में उथप्पा का अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन वन-डे तथा टी20 में ख़ासा उल्लेखनीय नहीं रहा। अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 25।71 की औसत से उन्होंने 1,183 रन बनाए जबकि आईपीएल में 30 की औसत से 3, 390 रन बनाए। आईपीएल मैच - 135 अंतर्राष्ट्रीय मैच - 59 #पार्थिव पटेल parthiv-patel-m इस सूची में शामिल सभी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व पार्थिव पटेल से जल्दी किसी ने नहीं किया। उन्होंने 2002 में टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, 15 वर्षों में पार्थिव ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मिलाकर भारत का सिर्फ 63 मैचों में प्रतिनिधित्व किया। पिछले वर्ष टेस्ट में वापसी करके उनके अंतर्राष्ट्रीय मैचों की संख्या में इजाफा हुआ, लेकिन 23 टेस्ट सहित कुल वह 63 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सके। वहीं आईपीएल में उन्होंने 6 टीमों की तरफ से खेलते हुए कुल 103 मैच खेले हैं। जहां 63 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 27.96 की औसत से 1,650 रन बनाए। वहीं आईपीएल में उन्होंने 21.17 की औसत से 1,927 रन बनाए। इस दौरान पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि टस्केर्स केरला, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और मौजूदा टीम मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेला। आईपीएल मैच - 103 अंतर्राष्ट्रीय मैच - 63 #अमित मिश्रा AmitMishra_DelhiDaredevils_IPL2016_Large जब बात पिछले दशक के दुर्भाग्यशाली अंतर्राष्ट्रीय स्पिनर्स की आती है तो अमित मिश्रा का नाम उस सूची में शीर्ष पर जरुर आता है। जब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया तब भारत के पास अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के रूप में दो दिग्गज स्पिनर मौजूद थे। इसके बाद मिश्रा को रविचंद्रन अश्विन से कड़ी टक्कर मिली, जिन्होंने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किये हैं। इसलिए इसमें कोई हैरानी नहीं कि 2003 में वन-डे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अमित मिश्रा ने भारत की तरफ से कुल 68 मैच खेले हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मिश्रा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन सर्वाधिक मैच 36, वन-डे में खेले। हालांकि, एक प्रारूप में सर्वाधिक विकेट उन्होंने टेस्ट में लिए। बता दें कि मिश्रा ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 76 विकेट लिए। कुल मिलाकर 68 मैचों में 156 विकेट चटकाना किसी गेंदबाज के प्रभावीपन को दर्शाता है। हालांकि, उनके आईपीएल नंबर और भी प्रभावी हैं। डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मौजूदा टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए मिश्रा ने 112 मैचों में 124 विकेट चटकाए। अब भले ही उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका अधिक नहीं मिले, लेकिन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का वह प्रमुख हिस्सा हैं। आईपीएल मैच - 112 अंतर्राष्ट्रीय मैच - 68 #मुरली विजय MuraliVijay_KingsXIPunjab_IPL2016_Large आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने वाले मुरली विजय के बारे में आश्चर्यजनक बात यह रही कि उन्होंने पूरी तरह अपनी शैली बदली और भारतीय टेस्ट टीम के सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज बने। वह अभी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन मौजूदा आंकड़े दर्शाते हैं कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय से अधिक आईपीएल मैच खेले हैं। आईपीएल में तीन विभिन्न टीमों की तरफ से खेलते हुए विजय ने 100 मैच खेले हैं। वह फ़िलहाल किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। विजय ने 35.32 की औसत से 3, 815 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। आईपीएल में 26.43 की औसत से विजय ने 2,511 रन बनाए हैं। आईपीएल मैच - 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच - 75 #यूसुफ पठान Yusuf-Pathan-plays-a-shot यूसुफ पठान से अधिक किसी खिलाड़ी ने आईपीएल ख़िताब नहीं जीते हैं। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ दो जबकि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक ख़िताब जीता। यूसुफ ने 79 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। उथप्पा के अलावा इस सूची में शामिल सिर्फ पठान की ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया। 34 वर्षीय यूसुफ ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वन-डे और टी20 मैच खेले और आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2012 में खेला। ऐसा मुश्किल भी लगता है कि यूसुफ को अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने का दोबारा मिलेगा। आईपीएल में उन्होंने हालांकि 134 मैच खेले, और केकेआर का प्रमुख हिस्सा हैं। 79 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में यूसुफ ने 24.32 की औसत से 1046 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने सिर्फ तीन पारियां बेहतर की। 2,761 रन बनाए जबकि उनकी औसत 30.67 की रही। यह दर्शाता है कि वह टीम के लिए स्टार खिलाड़ी हैं। आईपीएल मैच - 134 अंतर्राष्ट्रीय मैच - 79 #प्रवीण कुमार praveen-kumar-ipl-gl-dd-2016 जब प्रवीण कुमार ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय एरीना में कदम रखा, तब कई लोगों को लगा कि गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में बहुत आगे तक ले जाएगी। आश्चर्यजनक बात यह रही कि तेज गेंदबाज क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल मिलकर 84 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सके, जिसमें सबसे कम टेस्ट मैच खेले। उनका वन-डे करियर जो कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर काफी फलदायी रहा, वह पाकिस्तान के खिलाफ ही शुरू और समाप्त हुआ। 68 वन-डे खेलते हुए प्रवीण ने 77 विकेट लिए। उन्होंने आईपीएल करियर के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मौजूदा समय में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया। प्रवीण ने आईपीएल में कुल मिलाकर अब तक 113 मैच खेले हैं। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने 84 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 112 विकेट लिए। वहीं 100 से अधिक आईपीएल मैच खेलने के बावजूद प्रवीण 100 विकेट लेने का आंकड़ा नहीं छू सके और अब तक 84 विकेट ले सके हैं। वह 2017 में शानदार प्रदर्शन करके 100 विकेट लेने का आंकड़ा पूरा करना चाहेंगे। आईपीएल मैच - 113 अंतर्राष्ट्रीय मैच - 84 #दिनेश कार्तिक Gujarat-Lions-Dinesh-Karthik-plays-a-shot कभी-कभार बहुत प्रतिभा होने के बावजूद एक गलती हो जाती है, गलत युग में जन्म लेना। दिनेश कार्तिक इस सूची में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 से अधिक मैच भारत और आईपीएल टीमों दोनों के लिए खेले हैं। वह विकेटकीपर के रूप में दुर्भाग्यशाली रहे कि महेंद्र सिंह धोनी के समय में क्रिकेट खेले, जो कि भारत के सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक रहे। इसके बावजूद दिनेश ने 103 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें सर्वाधिक 71 वन-डे मैच खेले। उन्होंने वन-डे और टेस्ट दोनों में 1,000 से अधिक रन बनाए। वहीं आईपीएल में 138 मैच खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। यह उल्लेखनीय है कि दिनेश ने सबसे कम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। कुल मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय करियर में दिनेश ने 103 मैचों में 27.11 की औसत से 2,413 रन बनाए। आईपीएल में उन्होंने 23.75 की औसत से 2,542 रन बनाए। इस दौरान कार्तिक ने दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मौजूदा टीम गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल मैच - 138 अंतर्राष्ट्रीय मैच - 103

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications