इस सूची में शामिल सभी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व पार्थिव पटेल से जल्दी किसी ने नहीं किया। उन्होंने 2002 में टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, 15 वर्षों में पार्थिव ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मिलाकर भारत का सिर्फ 63 मैचों में प्रतिनिधित्व किया। पिछले वर्ष टेस्ट में वापसी करके उनके अंतर्राष्ट्रीय मैचों की संख्या में इजाफा हुआ, लेकिन 23 टेस्ट सहित कुल वह 63 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सके। वहीं आईपीएल में उन्होंने 6 टीमों की तरफ से खेलते हुए कुल 103 मैच खेले हैं। जहां 63 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 27.96 की औसत से 1,650 रन बनाए। वहीं आईपीएल में उन्होंने 21.17 की औसत से 1,927 रन बनाए। इस दौरान पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि टस्केर्स केरला, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और मौजूदा टीम मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेला। आईपीएल मैच - 103 अंतर्राष्ट्रीय मैच - 63