जब बात पिछले दशक के दुर्भाग्यशाली अंतर्राष्ट्रीय स्पिनर्स की आती है तो अमित मिश्रा का नाम उस सूची में शीर्ष पर जरुर आता है। जब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया तब भारत के पास अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के रूप में दो दिग्गज स्पिनर मौजूद थे। इसके बाद मिश्रा को रविचंद्रन अश्विन से कड़ी टक्कर मिली, जिन्होंने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किये हैं। इसलिए इसमें कोई हैरानी नहीं कि 2003 में वन-डे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अमित मिश्रा ने भारत की तरफ से कुल 68 मैच खेले हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मिश्रा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन सर्वाधिक मैच 36, वन-डे में खेले। हालांकि, एक प्रारूप में सर्वाधिक विकेट उन्होंने टेस्ट में लिए। बता दें कि मिश्रा ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 76 विकेट लिए। कुल मिलाकर 68 मैचों में 156 विकेट चटकाना किसी गेंदबाज के प्रभावीपन को दर्शाता है। हालांकि, उनके आईपीएल नंबर और भी प्रभावी हैं। डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मौजूदा टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए मिश्रा ने 112 मैचों में 124 विकेट चटकाए। अब भले ही उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका अधिक नहीं मिले, लेकिन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का वह प्रमुख हिस्सा हैं। आईपीएल मैच - 112 अंतर्राष्ट्रीय मैच - 68