जब प्रवीण कुमार ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय एरीना में कदम रखा, तब कई लोगों को लगा कि गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में बहुत आगे तक ले जाएगी। आश्चर्यजनक बात यह रही कि तेज गेंदबाज क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल मिलकर 84 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सके, जिसमें सबसे कम टेस्ट मैच खेले। उनका वन-डे करियर जो कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर काफी फलदायी रहा, वह पाकिस्तान के खिलाफ ही शुरू और समाप्त हुआ। 68 वन-डे खेलते हुए प्रवीण ने 77 विकेट लिए। उन्होंने आईपीएल करियर के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मौजूदा समय में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया। प्रवीण ने आईपीएल में कुल मिलाकर अब तक 113 मैच खेले हैं। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने 84 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 112 विकेट लिए। वहीं 100 से अधिक आईपीएल मैच खेलने के बावजूद प्रवीण 100 विकेट लेने का आंकड़ा नहीं छू सके और अब तक 84 विकेट ले सके हैं। वह 2017 में शानदार प्रदर्शन करके 100 विकेट लेने का आंकड़ा पूरा करना चाहेंगे। आईपीएल मैच - 113 अंतर्राष्ट्रीय मैच - 84