# 11 ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 128 पारियां
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 11 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 128 पारियां खेली हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के कोर्टनी वॉल्श का नाम आता है जिन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मैक्ग्रा से 6 पारियां कम खेली हैं। मैकग्रा टेस्ट इतिहास में तेज गेंदबाजों में 563 विकेट के साथ ही विश्व के अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन बल्ले से मैक्ग्रा कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि मैक्ग्रा के नाम टेस्ट करियर में एक अर्धशतकीय पारी दर्ज है, जो कि उन्होंने साल 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में बल्लेबाजी करते हुए खेली थी। इस पारी में उन्होंने 61 रन बनाए थे। वहीं नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे आगे है, जिन्होंने 87 पारियां खेलकर 623 रन बनाए थे। लेखक: प्रांजल मेच अनुवादक: हिमांशु कोठारी