टेस्ट इतिहास के ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने एक क्रम पर खेली सबसे ज़्यादा पारियां

A COOK

# 3 राहुल द्रविड़ (भारत) - 21 9 पारियां

R DRAVID

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना बेहद महत्वपूर्ण होता है और भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ अपने टेस्ट करियर में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 10,000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ टेस्ट इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ भारत के पूर्व खिलाड़ियों में फ़ैब 4 का हिस्सा भी थे, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे। ठोस तकनीक और धैर्य से भरपूर राहुल द्रविड़ को क्रीज से डिगा पाना किसी भी विपक्षी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं रहा। जब राहुल द्रविड़ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आते तो टीम इंडिया के लिए क्रीज पर दीवार की तरह टिक जाते थे और गेंदबाजों के नाक में दम करके ही मानते। राहुल द्रविड़ के टेस्ट करियर में ऐसे कई मौके आए हैं जब उन्होंने टीम को विपरीत हालातों से निकालकर सम्मानजनक स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया हो। हालांकि द्रविड़ को करियर के शुरुआत में काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ा। खासकर वनडे क्रिकेट में उन्हें जगह बनाने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। टेस्ट इतिहास में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में द्रविड़ सबसे अधिक 286 टेस्ट मैचों की 219 पारियों में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आए। हालांकि, रनों के मामले में द्रविड़ थोड़ा पिछड़ गए, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रनों के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा सबसे आगे हैं। संगकारा ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 11679 रन बनाए हैं, वहीं राहलु द्रविड़ ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10524 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक लगाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ आया, जब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 270 रनों की पारी को अंजाम दिया। R DRAVID_STAT