टेस्ट इतिहास के ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने एक क्रम पर खेली सबसे ज़्यादा पारियां

A COOK

# 4 सचिन तेंदुलकर (भारत) - 275 पारियां

Ad
SACHIN

क्रिकेट की बात हो और उसमें सचिन तेंदुलकर का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी टेस्ट क्रिकटे में अनगिनत अहम पारियां खेली हैं। रनों के मामले में टेस्ट इतिहास में तेंदुलकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारतीय क्रिकेट में टेस्ट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड भी कायम किए हैं। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 275 पारियां खेली हैं। सचिन तेंदुलकर भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने आते थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ओपनर के तौर पर एक बार ही बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन ही बनाए। यह मध्यक्रम ही था, जिसके कारण तेंदुलकर अपनी लय के मुताबिक टेस्ट में बेस्ट दे पाते और रन बनाते। टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना तेंदुलकर के करियर के लिहाज से काफी अहम रहा। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 15921 रन दर्ज हैं। वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए तेंदुलकर के नाम 13492 रन दर्ज हैं। जिसमें उन्होंने 54.40 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 44 शतक भी बनाए हैं। नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए सचिन के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर सिर्फ श्रीलंका के महेला जयवर्धने ही हैं, जिन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 9509 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए गए रनों के आंकड़े से ये करीब 4000 रन कम है। SACHIN_STAT

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications