# 5 शिवनारायण चंदरपॉल (वेस्टइंडीज़) - 151 पारियां
वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंदरपॉल टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें पायदान पर हैं। शिवनारायण चंदरपॉल के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। शिवनारायण चंदरपॉल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 151 पारियां खेली हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का नाम आता है, जिन्होंने पांचवें नंबर पर शिवनारायण चंदरपॉल की तुलना में 9 पारियां कम खेली हैं। ब्रायन लारा के संन्यास लेने के बाद शिवनारायण चंदरपॉल को कई मौकों पर टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए अकेले संघर्ष करते हुए देखा गया है। हालांकि शिवनारायण चंदरपॉल अपने करियर में बनाए गए 11867 रनों में से 6883 रन ही पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बना पाए। शिवनारायण चंदरपॉल ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3, 4 और 6 पर भी 100 से ज्यादा पारियां खेली हैं। वहीं अगर देखा जाए तो शिवनारायण चंदरपॉल की बल्लेबाजी औसत नंबर पांच पर खेलते हुए 56.42 थी और 6 नंबर पर खेलते हुए उनकी बल्लेबाजी औसत 64.82 थी। शिवनारायण चंदरपॉल अपने टेस्ट करियर में अधिकतम पांचवें नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हुए देखे जाते थे। इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए टीम को उनकी खासी जरूरत भी महसूस होती थी। शिवनारायण चंदरपॉल ने अपने टेस्ट करियर के 30 में से 19 शतक नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं।