# 6 इयान बॉथम (इंग्लैंड) - 94 पारियां
क्रिकेट जगत में इंग्लैंड के इयान बॉथम को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 94 पारियां खेली हैं। इयान बॉथम को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर इसलिए माना जाता है क्योंकि वो गेंद और बल्ले दोनों से शानदार कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी थे। आंकड़े भी इसकी गवाही अपने आप बयां करते हैं। इयान बॉथम ने अपने टेस्ट करियर में 102 मैचों में बल्ले से सबके छक्के छुड़ाते हुए 5000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी से कमाल करते हुए 383 विकेट अपने नाम किए हैं। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए इयना बॉथम ने 94 पारियां खेली हैं। जिनमें उन्होंने 29.24 की औसत से 2690 रन बनाए हैं। हालांकि उनके ओवरऑल करियर में इससे भी ज्यादा 33.55 औसत रही है। वहीं इयान ने नंबर 5 और 7 पर बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 53.22 और 40.27 औसत से रन बटोरे हैं। हालांकि इयान ने अपने टेस्ट करियर के सर्वाधिक स्कोर (208) को नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए अंजाम दिया है। वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए इयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ का नंबर आता है। जिन्होंने इयान से 15 पारियां कम खेलते हुए 79 पारियों में 3165 रन बनाए हैं।