# 7 मार्क बाउचर (दक्षिण अफ़्रीका) - 124 पारियां
टेस्ट क्रिकेट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भले ही सबसे ज्यादा रनों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट आगे हों, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पारियां खेलने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर आगे हैं। मार्क ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 124 पारियां खेली हैं। आम तौर पर देखा जाता है कि नंबर सात पर टीम का विकेटकीपर बल्लेबाजी करता है। वहीं अगर देखा जाए तो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के मामले में मार्क के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी भी ज्यादा दूर नहीं हैं। नंबर सात पर टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने के मामले में मार्क के प्रतिद्वंद्वियों में ऑस्ट्रेलिया की इयान हिली और रॉडनी मार्श हैं जिन्होंने क्रमश: 123 और 121 टेस्ट पारियों में नंबर 7 पर बल्लेबाजी की है। बाउचर ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1997 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की ओर से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए 124 पारियों में 26 की बल्लेबाजी औसत से 2939 रन अपने नाम किए।