# 10 बिशन सिंह बेदी (भारत) - 69 पारियां
1960 और 1970 के दशक के दौरान भारत के प्रसिद्ध स्पिन चौकड़ी का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी ने 66 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से उन्होंने 22 मैचों में टीम का नेतृत्व भी किया। इसके साथ ही उनके नाम टेस्ट में 266 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका एकमात्र टेन-विकेट हॉल दिसंबर 1977 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। उनकी शानदार गेंदबाजी से ये बात जाहिर थी कि बिशन न केवल घर में बल्कि बाहर की परिस्थितियों में भी शानदार गेंदबाजी करके विरोधियों को परास्त करने में माहिर थे। बल्लेबाजी की बात की जाए तो बिशन सिंह बेदी ने सबसे ज्यादा 10 नंबर पर बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 69 पारियां खेली हैं और 9.03 की औसत से 470 रन बनाए हैं। इसके साथ ही बिशन के नाम एक नाबाद अर्धशतक भी दर्ज है, जो उन्होंने 1976 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। वहीं 10 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन सबसे आगे हैं, जिन्होंने 49 पारियों में 502 रन बनाए हैं।