# 11 ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 66 पारियां

एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में आखिर में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पारियां खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा सबसे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। ग्लेन मैक्ग्रा क्रिकेट इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम एकदिवसीय मैचों में 11 नंबर पर सबसे ज्यादा पारियां खेलने के साथ ही टेस्ट इतिहास में भी 11 नंबर पर सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। ग्लेन मैक्ग्रा के नाम एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे खराब बल्लेबाजी औसत 3.83 दर्ज है। एकदिवसीय मैचों में 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्ग्रा ने 66 पारियां खेली हैं। इन पारियों में उन्होंने 114 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 11 रन ही उनका सर्वाधिक स्कोर है। हालांकि आश्चर्य की बात तो ये है कि जीत की आदत बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होते हुए भी आखिरी बल्लेबाज के तौर पर ग्लेन मैक्ग्रा को इतनी पारियां खेलने के लिए नसीब हो गई। लेखक: प्रांजल मेच अनुवादक: हिमांशु कोठारी