वनडे इतिहास के ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने एक क्रम पर खेली सबसे ज़्यादा पारियां

SANATH

# 3 रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 330 पारियां

PONTING

एकदिवसीय क्रिकेट में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पारियां खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग सबसे आगे हैं। अपनी कप्तानी में लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब जीताने वाले रिकी पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादातर नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करना पंसद करते थे। एकदिवसीय करियर में रिकी पॉन्टिंग ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 12662 रन बनाए हैं। दुनिया में पॉन्टिंग ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं। खास बात तो ये रही कि अपने करियर में रिकी पॉन्टिंग ने 30 शतक बनाए हैं और जिसमें से उनके 29 शतक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के दौरान आए हैं। काफी समय तक रिकी पोटिंग, सचिन तेंदुलकर के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। लेकिन भारत के विराट कोहली ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 और साल 2007 का विश्व कप रिकी पॉन्टिंग की अगुवाई में जीता है। वहीं जोहानसबर्ग में साल 2003 में भारत के खिलाफ खेली गई अपनी पारी में उन्होंने 140 रन बनाए थे जो कि वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पारियों के रूप में शामिल है। PONTING STAT

App download animated image Get the free App now