# 4 महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 219 पारियां

श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे महेला जयवर्धने के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसके साथ ही एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड भी महेला जयवर्धने के नाम ही है। महेला जयवर्धने ने 448 मैचों की 219 पारियों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है। इसके साथ ही महेला जयवर्धने एकदिवसीय इतिहास में दुनिया के दूसरे सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं।
हालांकि, अरविंद डी सिल्वा, रॉस टेलर और एबी डीविलियर्स ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए महेला जयवर्धने से ज्यादा शतक लगाए हैं, लेकिन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पारियां खेलने के साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी महेला जयवर्धने आगे हैं। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए महेला जयवर्धने ने 35 की औसत से 6947 रन बनाए हैं।
नंबर 4 के अलावा महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए ओपनर के तौर पर भी काफी पारियां खेली हैं और 43 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं नंबर 5 पर उन्होंने 85 मौकों पर बल्लेबाजी की है, लेकिन यह चौथा नंबर ही था जहां महेला जयवर्धने ने एकदिवसीय फॉर्मेट में अपना करियर बनाया था।