# 7 क्रिस हैरिस (न्यूज़ीलैंड) - 104 पारियां

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिस हैरिस के नाम एकदिवसीय मैचों में सातवें नंबर पर सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिस हैरिस ने 104 पारियां खेली हैं।
इसके साथ ही नंबर 7 पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी क्रिस हैरिस सबसे आगे हैं। क्रिस हैरिस ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 2130 रन बनाए हैं। हालांकि क्रिस हैरिस इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कभी शतकीय पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने 31.32 की औसत से इस नंबर पर बल्लेबाजी की है।
66.98 के स्ट्राइक रेट के साथ हो सकता है कि क्रिस हैरिस को एकदिवसीय प्रारूप के लिए बहुत धीमी गति से बल्लेबाजी करने वाला समझा जाए लेकिन वह किसी दूसरे बल्लेबाज के साथ मैदान पर आसानी से साझेदारी बनाने के लिए माहिर थे।
न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस हैरिस एकदिवसीय मैचों के विशेषज्ञ के तौर पर देखे जाते हैं। क्रिस हैरिस न्यूजीलैंड के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने 203 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा क्रिस हैरिस एक शानदार फील्डर भी थे। जो कई बार अपनी फील्डिंग से विरोधी खेमे को चौंका देते थे।