# 10 मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 69 पारियां

एकदिवसीय मैचों में एक ही क्रम पर सबसे ज्यादा पारियां खेलने के रिकॉर्ड के मामले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में स्पिन के महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन भी शामिल हैं। मुथैया मुरलीधरन ने एकदिवसीय मैचों में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पारियां खेली हैं।
मुथैया मुरलीधरन की गेंदबाजी क्षमता को हर कोई जानता है लेकिन बल्लेबाजी में भी मुथैया मुरलीधरन कई बार कमाल कर जाते थे। नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए मुथैया मुरलीधरन ने 69 पारियां खेली हैं। इन पारियों में उन्होंने 337 रन बनाए हैं। जिसमें से नाबाद 33 रन मुथैया मुरलीधरन का सर्वाधिक स्कोर रहा है।
वहीं नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के वकार यूनिस का नाम सबसे आगे है, जिन्होंने नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए 63 पारियों में 478 रन बनाए हैं।