फील्डिंग आईपीएल का वो हिस्सा है जो किसी भी पल मैच का रुख पलटने का काम करता है। गेंदबाजों को विकेट निकालने के लिए अच्छी फील्डिंग की भी जरूरत होती है। आइये डालते हैं एक नज़र उन फील्डरों पर जिन्होंने एक ही सीजन में सर्वाधिक कैच लिए हैं - #1 एबी डीविलियर्स - एबी डीविलियर्स शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते रहे हैं। इस बात के गवाह ये आंकड़े भी हैं कि वो आईपीएल के किसी एक सीज़न में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2016 में 16 मैचों की इतनी ही पारियों में उन्होंने 19 कैच लिए थे। अभी तक के आईपीएल संस्करण में इतने कैच कोई भी खिलाड़ी नहीं ले पाया। उन्होंने 2016 के दौरान एक ही मैच में सर्वाधिक 3 कैच लिए थे। उनके क्षेत्ररक्षण के आंकड़े और भी मजबूत हो जाते हैं जब हम उनकी प्रति पारी कैच दर पर नज़र डालते हैं जो कि 1 से कहीं ज्यादा 1.187 है। #2 कीरोन पोलॉर्ड - किसी एक सीज़न में सर्वाधिक कैच लेने के मामले में पोलॉर्ड दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने पिछले सीज़न में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए 17 मैचों की इतनी ही पारियों में 15 कैच लिए थे। उनके द्वारा उस सीज़न में किसी एक ही मैच में सर्वाधिक 2 कैच लिए गए थे। उनका प्रति पारी कैच रेट 0.882 है जो उनके शानदार फील्डर होने की बात को पुख्ता करता है। #3 डेविड मिलर - डेविड मिलर किसी एक सीज़न में कैच लेने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब से 16 मैच खेलते हुए इतनी ही पारियों में 14 कैच लिए थे। मिलर ने उस सीज़न में किसी एक मैच में सर्वाधिक 3 कैच लिए थे। #4 ड्वेन ब्रावो - ड्वेन ब्रावो ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 18 मैचों की 18 पारियों में 14 कैच लिए थे। उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग प्रदर्शन 3 कैच लेने का रहा है। प्रति पारी कैच रेट(0.777) पर नज़र डालने पर वो पहले तीन पायदान के खिलाड़ियों से थोड़ा नीचे बैठते हैं । #5 एबी डीविलियर्स - किसी एक ही सीज़न में कैच लेने की फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर भी डीविलियर्स काबिज़ हैं। उन्होंने 2009 में दिल्ली की ओर से 15 मैचों की इतनी ही पारियों में 13 कैच लिए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 कैच का रहा था। अन्य खिलाड़ी जिन्होंने एक ही सीज़न में सर्वाधिक कैच लिए हैं -