मंगलवार रात मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या की 50 रनों की पारी और 3 विकेट चटकाने के बावजूद मुंबई इंडियंस को इस सीजन में छठी हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पंड्या से पहले और भी कई हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल की एक पारी में 50 से ज्यादा रन बनाने और 3 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों पर : #1 यूसुफ पठान : आईपीएल के पहले सीज़न में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में यूसुफ पठान ने 39 गेंदों में 56 रन की पारी खेली थी और साथ ही 3 विकेट अपने नाम कर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई थी। #2 शेन वॉटसन : राजस्थान रॉयल्स के एक और खिलाड़ी शेन वॉटसन ने वर्ष 2008 में ही 50 से ज्यादा रन बनाने और 3 विकेट लेने का कारनामा किया था। वॉट्सन ने आईपीएल के सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 29 गेंदों में 52 रन बनाए और साथ ही 3 विकेट भी चटकाये। इसके अलावा वॉटसन 2011 में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट और 89 रन की पारी खेलकर ये प्रदर्शन दोहरा चुके हैं। #3 युवराज सिंह : हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ये कारनामा आईपीएल में 3 बार दोहरा चुके हैं। कमाल की बात ये है कि तीनों ही बार वो अलग-अलग टीमों में नज़र आये हैं। 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से युवराज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डरबन में खेले गए मैच में 34 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में जैक कैलिस , रॉबिन उथप्पा और मार्क वाउचर के विकेट भी लिए । इसके बाद 2011 में पुणे वॉरियर्स की ओर से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों में 66 रन बनाए और 3 विकेट लिए। फिर 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 83 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट अपने नाम किये। लेकिन इन तीनों मैचो में युवराज की टीम को हार का सामना करना पड़ा। #4 पॉल वॉल्थाटी : 2011 में पॉल वॉल्थाटी ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 47 गेंदों में 75 रन की पारी खेली और 3 विकेट भी लिए थे। #5 क्रिस गेल : 2011 में ही क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद पंजाब के खिलाफ 68 गेंदों में 107 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाकर ये उपलब्धि दर्ज़ की। ये कारनामा करने वाले अन्य खिलाड़ी #6 कीरोन पोलॉर्ड (2012) - 64 रन (33 गेंद) और 4 विकेट #7 जेपी डुमिनी (2015) - 54 रन ( 41 गेंद) और 4 विकेट #8 मार्कस स्टोइनिस (2016) - 52 रन (44 गेंद) और 3 विकेट
#9 हार्दिक पंड्या (2018) - 50 रन (42 गेंद) और 3 विकेट