यूनिस खान पाकिस्तानी टीम के अहम खिलाड़ी हैं । फिर भी उन्हें वो सबकुछ नहीं मिला जिसके वो हकदार थे । इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने काफी रन बनाए हैं । उनके साथ खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है लेकिन यूनिस खान अभी भी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं ।
यूनिस खान किसी की परवाह नहीं करते हैं । खराब फॉर्म के कारण उन्हें 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ड्रॉप कर दिया गया था । लेकिन उसी दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपने बल्ले से सभी का मुंह बंद कर दिया । यूनिस ने टेस्ट सीरीज में 156 की शानदार औसत से 468 रन बनाए । इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 213 रन रहा । वहीं 2009 के टी-वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी की ।
यूनिस खान अब 39 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनका वो जुझारुपन बरकरार है । टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में यूनिस खान 13वें नंबर पर हैं । जबकि पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो टॉप पर हैं ।
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले वो पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, वहीं यूनिस एक शानदार फील्डर भी हैं ।
क्रिकेट करियर- फरवरी 2000 से अब तक (16 साल 8 महीने)
टेस्ट-111
वनडे-265
टी-20-25
Edited by Staff Editor