मार्लोन सैमुअल्स-
मैच फिक्सिंग और कई ऐसे ही विवादों के कारण मार्लोन सैमुअल्स का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा । 19 साल की उम्र में जब उन्होंने टेस्ट मैचों में डेब्यू किया था, तो सबको लगा था कि वो वेस्टइंडीज के लिए एक बहुत स्पेशल साबित होंगे । लेकिन सैमुअल्स का करियर कभी सामान्य तरीके से नहीं चला ।
क्रिकेट के खेल की छवि को नुकसान पहुंचाए जाने के आरोप में उन पर 2 साल का बैन लगा दिया गया । जिसकी वजह से सैमुअल्स का वेस्टइंडीज टीम में बने रहना काफी मुश्किल हो गया ।जैसे ही उनके करियर का ग्रॉफ थोड़ा आगे जाता थ अगले ही पल उससे ज्यादा नीचे आ जाता था ।
लेकिन बात अगर वर्तमान की करें तो 35 साल की उम्र में भी सैमुअल्स तीनों फॉर्मेट में वेस्टइंडीज टीम का अहम हिस्सा हैं । टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम अभी संघर्ष कर रही है ऐसे में सैमुअल्स के अनुभव को देखते हुए उनकी उपयोगिता काफी बढ़ जाती है ।
क्रिकेट करियर- अक्तूबर 2000 से अब तक (16 साल एक महीना )
टेस्ट- 71
वनडे- 187
टी-20- 51
Edited by Staff Editor