युवराज सिंह-
भारतीय क्रिकेट टीम के हीरो युवराज सिंह की कहानी बहुत ही दिलचस्प है । क्रिकेट से ज्यादा युवराज का एट्टीट्यूड उन्हें अन्य क्रिकेटरों से काफी अलग करता है । जब भी उन पर उंगली उठी है, उन्होंने बड़े गुरुर के साथ सभी को करारा जवाब देते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है ।
युवराज सिंह काफी जुझारु क्रिकेटर और इंसान हैं । कैंसर होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की । 2000 में डेब्यू करने के साथ ही वो भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं ।
युवराज की बल्लेबाजी, उनका वो छक्के लगाने का अंदाज काफी बेहतरीन है । कई बार उन्होंने विस्फोटक पारियां खेलकर भारत को मैच जितवाया है । हालांकि बहुत सारे टैंलेंटेड युवाओं को पछाड़कर भारतीय टीम में वापसी करना युवराज के लिए थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन फिर भी अपने एट्टीट्यूड की वजह से उन्हें क्रिकेट में हमेशा याद रखा जाएगा ।
क्रिकेट करियर- अक्टूबर 2000 से अब तक (16 साल 1 महीना)
टेस्ट- 40
वनडे- 293
टी-20- 55
Edited by Staff Editor