मोहम्मद सामी-
मोहम्मद सामी कभी-कभी उपयोगी बल्लेबाजी भी करते थे, लेकिन गेंदबाज वो बड़े ही खतरनाक थे । उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक लिया है, इसलिए उनके लिए गेंदबाजी कभी चिंता का विषय रही ही नहीं । हालांकि बल्लेबाजी में वो जरुर फ्लॉप रहे ।
लेकिन कहीं ना कहीं ये प्रतिभावान गेंदबाज मैदान पर अपना लय नहीं बनाए रख सका । पाकिस्तानी टीम में एक के बाद एक कई तेज गेंदबाजों के आने के बाद टीम में उनकी जगह मुश्किल हो गई । प्रदर्शन में निरंतरता की कमी उनका सबसे बड़ा दुश्मन बन गई ।
एक अर्से के बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम में वापसी जरुर की लेकिन फिर टीम में जगह खो बैठे । उन्होंने भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन गिरता गया । इंटरनेशनल क्रिकेट में शमी को 16 साल हो गए हैं, शमी अब यही चाहेंगे कि अपने चरम पर पहुंचने के बाद ही उनके क्रिकेट करियर का अंत हो ।
क्रिकेट करियर- मार्च 2001 से अब तक (15 साल 8 महीने)
टेस्ट- 36
वनडे- 87
टी-20-13
Edited by Staff Editor