मशरफे मुर्तजा-
मशरफे मुर्तजा को सही मायनों में बांग्लादेश का पहला तेज गेंदबाज माना जाता है । मुर्तजा बड़े ही खतरनाक ढंग से गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाज के मन में एक खौफ पैदा करते हैं । वहीं एक बल्लेबाज के तौर पर वो बैट को हैंडल के एकदम ऊपर से पकड़ते हैं ताकि स्ट्रोक में जोर लगा सकें । मुर्तजा एक साहसिक खिलाड़ी हैं और समय के साथ परिपक्कव हो गए हैं । यही वजह है कि वो तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश टीम की कमान संभाल रहे हैं ।
हालांकि तेज गेंदबाजी उनके लिए घातक भी साबित हुई, क्योंकि चोट की वजह से उनके पेस में कमी आ गई । घुटनों और टखनों में कई बार चोट लगने की वजह से उनकी रफ्तार धीमी पड़ गई । पहले जहां वो 145 की औसत से गेंदबाजी करते थे, वहीं अब वो मीडियम पेस गेंदबाजी करने लगे हैं ।
एक कप्तान के तौर पर भी वो सफल रहे हैं । 33 साल की उम्र में भी वो बांग्लादेशी टीम का अहम हिस्सा हैं । अभी वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियंस की कप्तानी कर रहे हैं । इन सबको देखते हुए हम कह सकते हैं कि उनके अंदर अब भी बहुत क्रिकेट बाकी है
क्रिकेट करियर- नवंबर 2001 से अब तक (15 साल)
टेस्ट- 36
वनडे- 166
टी-20- 49
Edited by Staff Editor