आईपीएल में बड़ी और विस्फोटक पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की खासियत ये होती है कि वो केवल छक्कों और चौकों के दम पर ही रन बनाते हैं। ऐसे बल्लेबाजों को विकेटों के बीच दौड़ते कम ही पाया जाता है जिससे इस टी20 के छोटे प्रारूप के मायने और भी सार्थक हो जाते हैं।इसी कड़ी में एक नज़र ऐसे ही बल्लेबाजों पर जिन्होंने चौकों और छक्कों की मदद से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाए हैं - #1 क्रिस गेल - आईपीएल के छठे सीज़न के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच खेले गए मुकाबले में क्रिस गेल की 66 गेंदों में 175* रन की विस्फोटक पारी के गवाह ये आंकड़े भी हैं कि उन्होंने इस पारी में छक्कों और चौकों के दम पर ही 154 रन बनाए। 13 चौके और 17 छक्कों को ही जोड़कर 154 रन उन्होंने अपने खाते में जोड़े और बाकी के महज़ 21 रन विकेटों के बीच दौड़कर लिए गए। इसका एक अर्थ ये भी है कि उन्होंने 30 गेंदों में ही 154 रन जड़ दिए थे और बाकी की 36 गेंदों में 21 रन बनाए। #2 ब्रेंडन मैकलम - आईपीएल के पहले सीजन के पहले ही मैच में मैकलम की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 158 रन की पारी में उन्होंने 23 बार गेंद को चौके और छक्के के लिए प्रहार किया। इस पारी में मैकलम ने 10 चौके तो 13 छक्के जड़े जिसकी मदद से उन्होंने 118 रन जोड़े। बाकी के 40 रन सिंगल और डबल के सहारे बनाये। #3 एबी डीविलियर्स - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ डीविलियर्स की 52 गेंदों में नाबाद 129 रन की पारी इस वजह से भी खास है कि इस पारी में उन्होंने 112 रन तो चौकों और छक्कों की मदद से ही जोड़ लिए। उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के लगाकर 112 रन जोड़ने के अलावा 17 रन विकेटों के बीच दौड़कर बनाये। #4 क्रिस गेल - 2012 के आईपीएल सीज़न 5 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में गेल ने नाबाद 128 रन बनाए थे। अपनी इस 62 गेंदों में 128 रन की पारी में उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के जड़े जिससे इसका जोड़ 106 रन आता है। विकेटों के बीच कम ही दौड़ने वाले इस बल्लेबाज ने हमेशा की तरह केवल 22 रन ही दौड़कर बनाये। #5 सनथ जयसूर्या - आईपीएल के पहले सीज़न में इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 48 गेंदों में 114* रन बनाए। इस पारी में 9 चौकों और 11 छक्कों की मदद से ही 102 रन उन्होंने जोड़ लिए। इसका दूसरा अर्थ ये भी है कि उन्होंने इस पारी में बस 12 रन दौड़कर लिए। अन्य बल्लेबाज जिन्होंने चौकों और छक्कों की मदद से ही अधिक रन जोड़े -