ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल टेस्ट सीरीज के दौरान लोकेश राहुल के कंधे में चोट लग गई और इस वजह से वो आईपीएल व चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। राहुल ने खुद ही खुलासा किया कि श्रीलंका के खिलाफ वो सीरीज में वापसी को बेक़रार हैं और इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जहां टेस्ट सीरीज में वो ओपनिंग कर सकते हैं वहीं सीमित ओवरों में वो किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं क्योंकि शिखर धवन ओपनर के रूप में रोहित शर्मा के साथ अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। युवराज सिंह की जगह राहुल को बल्लेबाजी कराना ख़राब आईडिया नहीं होगा। राहुल में जरुरत के हिसाब से खेलने की क्षमता है। उन्होंने 2016 आईपीएल में मध्यक्रम में खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के दौरान राहुल ने शतक जमाया था। राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्कोरकार्ड को चलाते रखने पर विश्वास रखते हैं और युवराज के सबसे बेहतर विकल्प के रूप में वो उभर सकते हैं।