#10 हरभजन सिंह
3 जुलाई 1980 को पंजाब में जन्मे हरभजन सिंह ने अपनी गेंदबाजी से हमेशा ही बल्लेबाजों को परेशान किया है। धोनी के डेब्यू मैच में भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने 10 ओवरों में 46 रन देकर दिए थे।
हरभजन ने अब तक 236 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 269 विकेट झटके हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/31 रहा है।
हरभजन सिंह ने 25 अक्टूबर 2015 को अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेले गए 149 मैचों में 134 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 800 रन भी बनाए हैं।
हरभजन सिंह ने फिलहाल, क्रिकेट के किसी भी प्रारूप से संन्यास नहीं लिया है। वर्तमान में हरभजन सिंह इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से मेजबानी करेंगे।