#4 राहुल द्रविड़
पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ जैसा धैर्य, बल्लेबाजी और विकेट पर डटे रहने की क्षमता आज के समय में शायद ही किसी बल्लेबाज में देखने को मिलेगी। राहुल द्रविड़ का पूरा क्रिकेट करियर भारतीय क्रिकेट के लिहाज से काबिले तारीफ रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी के डेब्यू मैच में राहुल द्रविड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 गेंदों में 53 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 चौके मारे थे।
'मिस्टर डिपेंडेबल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 344 मैचों में 39.16 की औसत और 71.24 की स्ट्राइक रेट से 10889 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक मारे हैं। और कई बार भारतीय क्रिकेट टीम को अपने दम पर जिताया है।
राहुल द्रविड़ फिलहाल भारतीय युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का कार्य कर रहे हैं। द्रविड़ वर्तमान में इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच पद पर कार्यरत हैं।