#5 मोहम्मद कैफ
धोनी के डेब्यू मैच में मोहम्मद कैफ ने भारत की ओर से 111 गेंदों में सर्वाधिक 80 रन बनाए थे ,जिसमें उन्होंने 7 चौके भी मारे थे। वहीं कैफ को इस मैच का 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया था।
कैफ ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 28 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और 29 नवंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।
भारतीय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपने वनडे करियर में खेले गए 125 मैचों में 32 की औसत और 72 के स्ट्राइक रेट से 2753 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाये हैं। कैफ के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
साल 2014 को मोहम्मद कैफ को कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि मोदी लहर में कैफ को केशव मौर्य के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में मोहम्मद कैफ क्रिकेट विशेषज्ञ और कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।