#6 श्रीधरन श्रीराम
श्रीधरन श्रीराम अपने समय के सर्वश्रेष्ट गेंदबाजों में से एक थे। धोनी के डेब्यू मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज एस. श्रीराम ने 9 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
एस. श्रीराम ने अपना वनडे डेब्यू 19 मार्च 2000 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और 26 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। उसके बाद एस. श्रीराम दोबारा कभी भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
एस. श्रीराम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एस. श्रीराम के नाम 133 मैचों में 85 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
वर्तमान में श्रीधरन श्रीराम किंग्स इलेवन पंजाब का गेंदबाजी कोच नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले एस. श्रीराम दिल्ली कैपिटल (दिल्ली डेयरडेविल्स) के पूर्व सहायक कोच और ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी के कोच भी रह चुके हैं।