#8 इरफान पठान
27 अक्टूबर 1984 को बेंगलुरु, गुजरात में जन्मे इरफान पठान ने धोनी के डेब्यू मुकाबले में 9 ओवरों में 45 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 11 गेंदों में 21 रन की नाबाद पारी खेली थी।
इरफान ने अपने वनडे करियर में खेले गए 120 वनडे मैचों में 30 की औसत से 173 विकेट लिए हैं। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 रहा हैं। इरफान के नाम वनडे क्रिकेट में 7 बार 4 या 4 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। बल्लेबाजी करते हुए इरफान ने तीन अर्द्धशतक की मदद से 1544 रन बनाए हैं।
इरफान ने अपना वनडे डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जनवरी 2004 को किया था और 4 अगस्त 2012 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था।
भारत के आक्रमक तेज गेंदबाज इरफान पठान वर्तमान में जम्मू कश्मीर टीम के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।