फ्रैंकलीन रोज़ (वेस्टइंडीज़, 1997)
वेस्टइंडीज के विवादास्पद तेज गेंदबाज फ्रैंकलिन रोज ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 1996/97 के भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर खेला थे। अपने पहले प्रयास में रोज ने मजबूत भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप को झकजोर दिया और 6 विकेट लिए। सबीना पार्क, किंग्स्टन की एक धीमी पिच पर, इस तेज गेंदबाज ने विशेष रूप से बल्लेबाजों को अपनी ट्रेडमार्क फुल लेंग्थ से बाहर स्विंग होती गेंदों से परेशान कर दिया। तीन साल के एक छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में, जमैका के इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया। वह केवल एक बार और पारी में पाँच विकेट निकाल सके और 2000 में टीम से बाहर कर दिए गये।
Edited by Staff Editor