माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया, 2004)
2004/05 के ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के पहले टेस्ट में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले माइकल क्लार्क के शतक के चलते बेंगलूर में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 217 रन से जीत मिली। 389वें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर क्लार्क ने अपनी पहली टेस्ट पारी में क्रीज पर करीब छह घंटे बिताए। 151 की पहली पारी में उन्होंने 18 चौके और चार बड़े छक्के लगाए। वह अनिल कुंबले पर विशेष रूप से कठोर थे और उनके खिलाफ अपनी इच्छा से रन बनाए। गेंद की पिच पर पहुंचने के लिए कदमो का प्रयोग करना और गेंदों की लम्बाई जल्दी पढ़ने की क्षमता उनकी पहली पारी की झलक थी। दिलचस्प बात यह है कि क्लार्क ने न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए भारत के ही खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर की भी शुरुआत की थी।
Edited by Staff Editor