दक्षिण अफ्रीका के टी20 ग्लोबल लीग के पोस्टपोन होने की वजह खिलाड़ियों को मुआवजा दिया जाएगा। पहले इस लीग का आयोजन नवंबर में होना था लेकिन मैचों के प्रसारण को लेकर सहमति नहीं बन पाने की वजह से इसके आयोजन को आगे टाल दिया गया। इसकी वजह से इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों को नुकसान झेलना पड़ा। इसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीकन क्रिकेट एसोसिएशन ने एक करार के तहत खिलाड़ियों को मुआवजा देने का फैसला किया है। मुआवजे की रकम उन्हें तीन किश्तों में दी जाएगी। दिसंबर से लेकर अप्रैल 2018 तक खिलाड़ियों को पैसे दे दिए जाएंगे। टी20 ग्लोबल लीग के ड्रॉफ्ट में खिलाड़ियों पर कुल 93 मिलियन खर्च किए गए थे। इसलिए ड्राफ्ट में खिलाड़ियों को जो रकम मिली थी उसका 60 प्रतिशत उन्हें मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों को 50 प्रतिशत मुआवजा मिलेगा। हालांकि इसके लिए ये भी देखा जाएगा कि वे कितने मैच खेलने वाले थे, इसी हिसाब से उन्हें पैसा मिलेगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यकारी सीईओ थबांग मोरे ने कहा है कि खिलाड़ी इस लीग के पोस्टपोन होने से उनकी कमाई पर पड़ने वाले असर से दुखी ना हों, इसलिए ये फैसला लिया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ ने कहा कि लीग के आगे खिसकने की वजह से करीब 138 देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर असर पड़ रहा था और हमें खुशी है कि हमने इसका हल ढूंढ लिया है।