#3 माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क कंगारू टीम के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वो मैच में शानदार स्ट्रोक लगाते थे और हालात के हिसाब से गेंद को हिट करना जानते थे। इसके अलावा वो दौड़कर रन लेने में माहिर थे और एक अच्छे मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी थे। उन्होंने साल 2003 से लेकर साल 2015 के बीच 245 वनडे मैच में 44.58 की औसत से 8000 रन बनाए हैं। ये मध्य क्रम के बल्लेबाज़ के हिसाब से एक बेहतरीन औसत है। उनके वनडे करियर की सबसे न्यूनतम औसत 37.72 है जो साबित करता है कि वो टीम के लिए कितने अहम थे। कई मौकों पर कंगारू टीम क्लार्क पर ही पूरी तरह निर्भर हो जाती थी।
Edited by Staff Editor