#2 माइकल बेवन
जहां तक वनडे में बल्लेबाज़ी की बात है माइकल बेवन पूरे करियर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुपरस्टार रहे हैं। बेवन की ख़ूबी ये थी कि वो टीम की आधी पारी के बाद पिच पर आते थे और टीम के स्कोर को उम्मीद से कहीं आगे ले जाते थे। वो बहुत बड़े विस्फोटक बल्लेबाज़ नहीं थे लेकिन वो किसी भी तरह की गेंद पर सिंगल निकालना जानते थे और ज़रूरत पड़ने पर गेंद को बाउंड्री के पार भी पहुंचाते थे। वो पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी भी करते थे। बेवन कई मौकों पर कंगारू टीम को कड़े मुक़ाबलों में जीत दिलाई है। माइकल बेवन वनडे टीम के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं वो भी तब जब वो एक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ थे। साल 1994 से लेकर 2004 तक उन्होंने 232 वनडे मैच खेले हैं जिन में उनकी औसत 53.58 रही है। उनकी बल्लेबाज़ी की सबसे ख़ास बात ये है कि एक दशक में उनकी औसत कभी भी 42.33 से कम नहीं रही है। वो अपने दौर में वनडे के सबसे बेहतरीन फ़िनिशर कहे जाते थे।